बीस बीघा सरकारी भूमि से हटाया अवैध अतिक्रमण

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मथुरादास गांव में कार्रवाई करते हुए बीस बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया है। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क सीमा में किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणों पर भी कार्रवाई की गई है। जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 10 मथुराराजपुरा के खसरा नं. 102 की 15 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर 20 फीट लम्बी बाउंड्रीवाल और 300 मीटर तक तारबंदी कर ली गई थी जिसे जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया है। मथुरादासपुरा के खसरा नंबर 148 की लगभग 5 बीघा चारागाह भूमि पर भी किए गए बाउंड्रीवाल के निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसी तरह गोनेर तिराहा खानियाबंदा के पास आगरा रोड के खसरा नंबर 55 की लगभग 150 वर्गगज सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए 4 पिल्लर एवं प्लिंथ लेवल तक दीवारों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि जोन 5 में रिद्धी-सिद्धी चौराहें से गुर्जर की थड़ी तक सड़क सीमा में 15-20 थडी-ठेले, 2 ढाबे, 3-4 टीनशैड, चबूतरे एवं साईनबोर्ड लगाकर किए गए अतिक्रमणों को हटाया है।


सैनी ने बताया कि जोन 8 में मुहाना मंडी रोड स्वर्ण विहार कालोनी में प्लाट नंबर 566 के सामने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई डेढ़ दर्जन झुग्गी झोपड़ियां, तिरपाल व बांस लगाकर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। पत्रकार कॉलोनी में लगभग 2 किमी तक ग्रीनबैल्ट में आधा दर्जन ठेले, 8-10 थडीयां एवं 15-20 साईन बोर्ड लगाकर किए गए अतिक्रमणों को हटाया है।