बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में एक विशेष कार्यक्रम के तहत जापान से आई कम्पनी इसेफू डस और सुजुकी के साथ, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने एक जॉइंट वेंचर साइन किया है। इस एमओयू के अंतर्गत 13 बच्चों का चयन किया गया जो एक वर्ष से लगातार जापानी लैंग्वेज का एडवांस्ड लेवल कोर्स सिख रहे थे। इन बच्चों को जापान में ट्रैंनिंग के माध्यम से जॉब भी मिल सकेगा। पूरे भारतवर्ष से आए 100 से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने जापानी लैंग्वेज का एडवांस्ड लेवल कोर्स किया था। इनमें 13 बच्चों का चयन जापान की इसेफू डस कम्पनी द्वारा किया गया। प्रथम बेच जुलाई में और दूसरा बेच सितम्वर में जापान जाएगा।
बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के डायरेक्टर रिसर्च डॉ. मनीष बियानी और जापान से आए प्रोफेसर हासेगावा ने जापानी एडवांस्ड लेवल कोर्स के बारे में जानकारी दी। संस्था निदेशक डॉ. संजय बियानी ने बताया कि ऐसे अवसरों से बच्चों को जापान में जॉब भी मिलेगा। डॉ मनीष बियानी ने बताया कि राजस्थान में एक सबसे बड़ा इशू अवेयरनेस का है। जो पूरी दुनिया ने देखा है कोरोना वायरस का। ये 45 देशो में फैल चुका है हमारी रीसर्च टीम के द्वारा राजस्थान के पानी में काफी हैवी मेटल्स भारी मात्रा रिसर्च में देखी गई जो डब्लूएचओ की रेंज से भी 5.10 गुना ज्यादा है और हमारे पास एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसे हम जापान से लेकर आए हैं। इस तकनीक के माध्यम से कही भी किसी भी जगह इसे प्रयोग किया जा सकता है। कार्यक्रम में संस्था की वाइस प्रिंसिपल डॉ. नेहा पांडे ने चयनित हुए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
जापान एडवांस्ड लेवल कोर्स में बच्चों का चयन, विशेष कार्यक्रम के तहत जॉइंट वेंचर साइन