जेडीए भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध होंगे मुकदमे दर्ज

 शहर के विभिन्न इलाकों में जयपुर विकास प्राधिकरण की जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब जेडीए प्रशासन सख्ती करेगा। इसमें अतिक्रमियों के खिलाफ जेडीए प्रशासन मुकदमे दर्ज करवाएगा। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने का खर्चा भी अब अतिक्रमियों से वसूल किया जाएगा। जयपुर विकास आयुक्त टी रविकांत ने बताया कि जेडीए की जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब सख्ती की जाएगी।


इसके लिए जोन स्तर पर जेडीए की जमीनों का सर्वे कराने के बाद उन पर होने वाले अतिक्रमणों की सूची तैयार की जाएगी। इस दौरान जेडीए की जमीनों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही उनके खिलाफ संबंधित थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जेडीए स्वामित्व की जमीनों का सर्वे कराने के लिए जोन उपायुक्तो एवं अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी जोन उपायुक्तों एवं मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन को निर्देश दिए है।