कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड के सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। निदेशक प्राविधिक शिक्षा हरि सिंह की ओर से सभी सरकारी और प्राइवेट पॉलीटेक्निकों के प्रिंसिपलों को इसका आदेश जारी किया गया है।
वहीं, सरकार के तीन साल पूरे होने पर 70 विधानसभाओं में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 17 से 19 मार्च तक होने वाले टिहरी झील महोत्सव भी रद्द कर दिया गया है।
प्राविधिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस विश्व भर में तेजी से फैल रहा है। देश में भी इसके संक्रमित कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। उत्तराखंड में सभी स्तरों पर इससे बचाव और रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के तहत समस्त राजकीय महिला, ग्रामीण, सहायता प्राप्त संस्थान एवं निजी संस्थानों के पॉलीटेक्निकों कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच आंगनबाड़ी केंद्र अब भी खुले हुए थे। उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह साल तक के बच्चे पढ़ते हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन केंद्रों में भी 31 मार्च तक अवकाश घोषित किया जाए। इसके बाद शाम को इसके आदेश जारी हो गए।